WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? इन 6 तरीको से कमाए ₹15000 हर महीने in 2022

WhatsApp से पैसा कमाने के 6 सबसे अच्छे तरीके

0 1,240
5/5 - (1 vote)

Table of Contents

पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि हम सभी ज्यादा से ज्यादा Whatsapp का इस्तेमाल कर रहे है, जहां हम WhatsApp के इस्तेमाल से नई नई जानकारियों को हासिल करते हैं साथ ही साथ कई प्रकार के वीडियो और फोटो को भी शेयर करते हुए मनोरंजन हासिल करते हैं। अगर आप भी WhatsApp का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हो, तो ऐसी स्थिति में अब आप WhatsApp के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं और वह भी बिना किसी ज्यादा मेहनत के। चलिए जानते है आप WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp Se Paise Kamane के लिए जरूरी चीजें

अगर आप WhatsApp के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक सामग्री या चीजों का होना आवश्यक है ताकि आप आसानी के साथ पैसा कमा सकें।

  • Internet connection—- इंटरनेट के माध्यम से अगर आप किसी प्रकार का कार्य करना चाहते हैं, तो सही इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है जिसकी स्पीड अच्छी हो और जिसके माध्यम से आप जल्दी-जल्दी कार्य कर सकें।
  • Knowledge — आप WhatsApp के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं इसके लिए आपकी सही नॉलेज होना जरूरी है ताकि आप दूसरों को भी प्रेरणा दे सकें।
  • Play Store से  WhatsApp installation— WhatsApp से किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए Play Store से व्हाट्सएप इंस्टॉल करना जरूरी है तभी आप सही तरीके से पैसे कमा सकेगे।

WhatsApp से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके

वैसे तो हम सभी WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग, शेयरिंग के लिए करते हैं लेकिन अब हम आपको WhatsApp se paise kaise kamaye के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं—

1. Reselling के द्वारा

आज के समय में कई सारे ऐसे माध्यम हैं जिससे Reselling के बिजनेस को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में आप कुछ मुख्य Reselling App और WhatsApp के माध्यम से पैसे कमा सकते है। जिसमें आप मुख्य रूप से Meesho और Amazon के माध्यम से WhatsApp का इस्तेमाल करके आपको अपने द्वारा चुने हुए प्रोडक्ट को अपने WhatsApp में ग्रुप बनाते हुए डालना होगा जहां पर लोगों के द्वारा आपके प्रोडक्ट को पसंद आने पर आप की कमाई शुरू हो सकती है।

2. किसी ऐप की लिंक को ओपन करने के द्वारा

कई बार हमारे WhatsApp में कुछ मुख्य लिंक दिखाई देती हैं जो जरूरी जानकारी से संबंधित होते हैं। ऐसे में अगर आप इस लिंक को बार-बार ओपन करते हैं, तो उस  लिंक के माध्यम से भी आपकी कमाई का जरिया बनाया जा सकता  हैं। ऐसे में हम आपको उन्हीं लिंक को ओपन करने के बारे में सुझाव देते हैं, जो आपके लिए कामगार हो।

3. किसी वीडियो या फोटो को शेयर करते हुए

जैसा कि हम सभी को मालूम है कि रोजाना WhatsApp में हमें कई सारे वीडियो और फोटो प्राप्त होते हैं। अगर आप WhatsApp के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इन वीडियो या फोटो को शेयर करते हुए भी कमाई कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो या फोटो शेयर करते हैं और उनके view 100 से ज्यादा प्राप्त होते हैं ऐसी स्थिति में आप पैसे कमाने के लिए आगे बढ़ सकते है।

4. Affiliated Marketing के द्वारा

सामान्य रूप से आज के समय में कई सारे ऐप को Affiliated Marketing की आवश्यकता होती है जहां पर ज्यादा से ज्यादा कमाई की जा सके। अगर आप भी Affiliated Marketing  के माध्यम से कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो WhatsApp आपकी मदद कर सकता है। एफिलिएट मार्केटिंग WhatsApp का मुख्य कमाई का source है, जहां पर आप किसी भी मुख्य प्रोडक्ट या ऐप की मार्केटिंग करते हुए ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

5. Referral code के द्वारा कमाई

आज के समय में Referal COde के द्वारा भी कमाई ज्यादा से ज्यादा की जाती है जिसमें व्हाट्सएप आपके लिए सबसे ज्यादा सही साबित होता है। इसके लिए आपको उन सभी मुख्य ऐप (जिनके माध्यम से बिजनेस किया जा सके) उन्हें डाउनलोड करते हुए उनके रेफरल कोड को शेयर करना होता है। अगर आपके द्वारा शेयर किए गए referral code के माध्यम से किसी ने भी ऐप को डाउनलोड किया तो उस के माध्यम से भी आपको पैसे प्राप्त होते हैं जो कि सीधे ही आपके बैंक अकाउंट या आपके पेटीएम अकाउंट में आते हैं।

6. Paid Promotion के द्वारा

अगर आप ज्यादा से ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और Whatsapp में आपके कई सारे ग्रुप हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में paid promotion के माध्यम से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए कंपनियों के द्वारा ही आपको प्रमोशन के लिए जानकारी दी जाती है जिन्हें आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप में सेंड करना होता है। अगर आपने ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन अपने ग्रुप के माध्यम से किया हो, तो  ऐसे भी आप WhatsApp का उपयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है।

WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में कुछ FAQs

1. WhatsApp को किसने बनाया था?

WhatsApp को Brian Action नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था। 

2. WhatsApp से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?

यह आपकी प्रतिभा और काम करने की क्षमता पर निर्भर करता है, आम तोर पर लोग इससे  ₹5000 से ₹15000 प्रति माह कमा सकते है और धीरे-धीरे इसे और भी ज्यादा बढ़ाते हैं।

3. WhatsApp Business क्या होता हैं?

WhatsApp Business व्हाट्सएप कंपनी का ही एक ऐप है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर Business के कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कुछ खास किस्म के फीचर होते है।

आज हमने आपको WhatsApp के माध्यम से पैसे कमाने “WhatsApp se paise kamane” के बारे में जानकारी दी है, जो निश्चित ही आपके लिए बेहतर साबित होंगे और आप इसके माध्यम से WhatsApp से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments