Off Page SEO क्या है और Off Page SEO कैसे किया जाता है in Hindi [ 2022 Guide ]

Off Page SEO क्या है और कैसे करे - Off Page SEO Techniques in Hindi

0 848
5/5 - (1 vote)

हम सभी जब भी किसी टॉपिक पर पढ़ना या research करना होता है तो सबसे पहले google या कोई और search engine का इस्तेमाल करते है, और हमे वहाँ हमारे मतलब का सारा content किसी भी बेहतर website पर मिल जाता है।
किसी भी website का सबसे अहम काम होता है, अपनी audience तक पहुँचना, उन्हें quality content provide कराना, और website को ज्यादा से ज्यादा audience तक पहुचाने में SEO का सबसे अहम role होता है, तो आज हमसब SEO के Off Page SEO के बारे में detail में जानेंगे, की- Off Page SEO क्या होता हैं, और Off Page SEO कैसे किया जाता है

Off Page SEO क्या होता है

जैसा कि हम सब जानते है, किसी भी website को rank होना उसमे किये जाने वाले SEO (Search engine optimization) setting पर depend करता है, जितना बेहतर SEO की जाएगी, उतनी ही बेहतर ranking होती जाएगी।
वेबसाइट में उसके अंदर होने वाले सारे optimization जिसमे title, tags, heading, subheading, description, content quality, website html etc. ये सभी on page SEO होती है, जो हमारे कंट्रोल के अंदर होते है, जो website को rank में progress कराने में उसकी मदद करते है।
Website के बाहर आकर किये जाने वाले सभी काम जो website की progress के लिए उसको अलग अलग प्लेटफार्म पर add व promote कर ज्यादा से ज्यादा audience को वेबसाइट तक पहुचाकर website की Ranking को upgrade करने में उसकी मदद करते है, off page SEO कहलाते है।

या
Website के बाहर website की growth के लिए किए जाने वाली SEO Optimization ही Off Page SEO कहलाती है।

अब बात आती है की आखिर ये दोनों techniques हैं क्या और इन्हें कैसे इस्तमाल किया जाता है. वहीँ आज के इस Post में हम Off Page SEO Tutorial in Hindi के सन्दर्भ में मुख्य जानकारी देंगे। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

Off Page SEO कैसे किया जाता है

Off Page SEO कैसे किया जाता है

Website built होने के बाद उस website की globally identity दिलाने के लिए उसमे Off page SEO करने का तरीका-

  • Search engine submission करना
  • Website का social media promotion करना
  • Website का active forum में submission करना
  • Social bookmarking करना
  • Website के image submission करना
  • Guest post करना या backlinks करना
  • Document का submission करना
  • Question Answer में submission करना

Search Engine Submission करना

किसी भी वेबसाइट के बनने के बाद उसे audience की पहुँच तक लाने में सबसे जरूरी होता है search engine submission
Search engine जैसे – yahoo, google, ping व अन्य इन सब मे अपनी वेबसाइट को submit करना, जिससे जब कोई भी आपकी वेबसाइट में मौजूद टॉपिक से related search करेगा तो website इन search engine में शो करेगी, जिससे audience आपसे इस website के through जुड़ सकेगी, व ज्यादा audience के जुड़ने से website grow करेगी।

Website का Social Media Promotion करना

Website की Off Page SEO में social media promotion बहुत important होता है, क्योंकि आज कल सोशल मीडिया नेटवर्क सबसे बड़ा नेटवर्क है, जो globally हमसब को एक दूसरे से जोड़ा हुआ है, तो अपनी वेबसाइट की पहुँच बढ़ाने में ज्यादा से ज्यादा social media जैसे- Facebook, Twitter, Instagram, Pintrest व अन्य सोशल नेटवर्किंग site में अपनी वेबसाइट को share करके व paid promotion के द्वारा भी audience तक पहुँचा जाता है।

Website को Active Forum में Submission करना

Website की Off Page SEO में Active Forum Submission भी एक बहुत अच्छा तरीका है, जो discussion वाले forum होते है, जिनमे daily ज्यादा से ज्यादा audience एक्टिव होकर healthy discussion करती है, इन active forum में discussion में participate कर आप भी अपनी website का reference देकर यहाँ से quality audience को अपनी website तक पहुँचा सकते है, जिससे आपकी वेबसाइट search engine में अपनी ranking को बना सकती है।

Social Bookmarking करना

Website Share करने में famous social media platform जो फेसबुक, Twitter, Instagram के अलावा अन्य globally famous सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर account बनाकर अपनी details profile शेयर कर, अपनी website को वहाँ की audience से जोड़ना भी Off page SEO है।

Website की Image Submission करना

Website में इस्तेमाल image को google के कुछ platform पर सबमिट कर इमेज के description व reference डालना भी off Page SEO है, जो इमेज section में आने वाले ऑडियंस को आपकी वेबसाइट तक ला सकता है, यह भी website की growth में मददगार होता है।

Guest Post करना या Backlinks बनाना

Guest post Off page SEO का एक बहुत बेहतर तरीका है, जिसमे आप अपनी वेबसाइट को दूसरे की उसी niche से related website में डलवा सकते है, जिससे उस वेबसाइट से through आप की website तक audience पहुँच सकती है, high authority वाली website के through backlinks मिलना ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट की progress में मदद करता है।

Document का Submission करना

वेबसाइट में मौजूद content का कुछ अलग अलग फॉर्म (PDF, Video, PPT) में अलग अलग प्लेटफार्म पर submission भी Off page SEO में आता है।
ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जो Video, ppt, pdf के फॉर्म में document या content सबमिट करती है, जो website की audience बढ़ाकर उसे एक valid व high authority website की list में शामिल करने में important role play करती है।

Question Answer में Submission करना

आज के time में Question answer की सबसे famous वेबसाइट quora है, जहाँ लोग अपनी अपनी problem, daily life व recent update से related matter पर question answer करते है, तो हम भी उन वेबसाइट में जाकर answer देकर reference में अपनी website डाल कर वहाँ की quality audience से जुड़ सकते है व अपनी वेबसाइट की globally identity maintain कर सकते है।

ये सभी Off page SEO के कुछ महत्वपूर्ण तरीके है, जिनका इस्तेमाल हर website बनाने वाला अपनी website की growth व progress के लिए करता है, जिससे अलग अलग प्लेटफार्म से audience उस वेबसाइट तक पहुँच सके।
Off page SEO में जितना बेहतर तरीके से backlinks व अन्य platform पर अपने website को शेयर करेंगे, उतना ही जल्दी उस वेबसाइट का search engine में first page पर ranking होने के चांस बढ़ते है।
अगर इस पोस्ट “Off Page Tutorial in Hindi” or “Off Page SEO क्या है और कैसे करे” से रिलेटेड आपका कोई सुझाव है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments