Artificial Intelligence (AI) क्या है? इसके क्या-क्या उपयोग है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है: प्रकार, इतिहास और भविष्य

0 963
5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों ! आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है , आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको Artificial Intelligence (AI) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे , जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया है? और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संबंधी कई इस प्रकार की जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में सटीक पूर्ण मिलेगी इसलिए सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े , चलिए आगे बढ़ते हैं –

वर्तमान में Artificial Intelligence (AI) लगातार Devloped हो रही है , आने वाले भविष्य में AI Technology सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी बन जाएगी बड़े पैमाने पर लोग AI का इस्तेमाल करेंगे ।

वहीं Artificial Intelligence (AI) के भविष्य को देखते हुए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त होना काफी जरूरी है, कई लोग हैं जो इसके बारे में जानते हैं परंतु कई लोग ऐसे भी हैं जो इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं परंतु वर्तमान में आधुनिकता के प्रति विकास को देखते हुए लोगों को Artificial Intelligence (AI) से जुड़ी हुई सभी जानकारी होनी चाहिए ।

Artificial intelligence (AI) की परिभाषा क्या है ?(what is the Artificial Intelligence definition )

Artificial intelligence कंप्यूटर विज्ञान की  वह शाखा है , जिसके अंदर मशीनों में इंसानों जैसी सोचने समझने और कार्य करने की तकनीक (Technology) को तैयार किया जाता है। जिससे मशीनों में इंसानी बुद्धि (intelligence)का विकास हो जाता है और वह अपनी सोच समझ से मनुष्यों की तरह कार्य करने में सक्षम हो पाती है ।

Artificial Intelligence (AI) क्या है ?(what is Artificial intelligence)

अब बात आती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है क्या ! तो सरल भाषा में अगर हम आपको बताए तो  Artificial intelligence जिसे हिंदी में (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) कहां जाता है , वहां AI यानी कि मनुष्य के द्वारा तैयार किया हुआ कृत्रिम दिमाग है, जो खुद हर चीज सीख सकता है, कर सकता है, और खुद को अपडेट भी कर सकता है, भले ही मनुष्य के द्वारा कृत्रिम दिमाग AI को विकसित किया गया है परंतु यह मनुष्य की बुद्धि से 2 गुना तेज रफ्तार से कार्य करता है ।

Artificial intelligence की खोज किसने की है? (who is the founder of Artificial Intelligence ?)

दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में सबसे पहले John McCarthy ने बताया था , इसलिए इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक (father of artificial intelligence) माना जाता है । John McCarthy एक अमेरिकी computer scientist और शोधकर्ता थे ।

John McCarthy ने 1956 में dartmouth college की एक कार्यशाला में भाग लिया था जिसमें उन्होंने सबसे पहली बार लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी हुई बातों के बारे में बताया था ,John McCarthy का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उच्च कोटि की विज्ञान की शाखा है जिसकी मदद से मानव मस्तिक की तरह कार्य करने वाले computer, program ,Robot को तैयार किया जा सकता है।

Artificial Intelligence (AI) का उपयोग ( Use of Artificial Intelligence )

अगर आप ऐसा विचार कर रहे हैं कि Artificial Intelligence का उपयोग केवल  Robot , Program , Computer के रूप में किया जाता है तो आप पूरी तरह से गलत है क्योंकि वर्तमान समय Artificial intelligence (AI) का उपयोग हर sector में किया जाता है । नीचे हम आपको इसके कई उपयोगों के बारे में बताने वाले हैं :-

दैनिक जीवन (Daily Life)

अब रोजमर्रा की जिंदगी में भी AI का इस्तेमाल होने लगा है , घर में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण अब AI और Automatic Base हो गए हैं , LED bulb , TV , refrigerator से लेकर AC सभी AI के मदद से काम करने लगे हैं , साथ ही साथ Amazon Alexa , Google voice assistant जाने अनजाने हमारे दैनिक जीवन में एक अभिन्न हिस्से के रूप में शामिल हो गया है ।

अब तो driverless car का भी आगमन हो गया है जिसकी मदद से सही सलामत बिना किसी ड्राइवर के आप अपनी लोकेशन पर पहुंच सकते हैं , इस प्रकार ना ड्राइवर का झंझट होगा और ना ही सैलरी देने की टेंशन, कुल मिलाकर AI हमारी जिंदगी को आसान बना रहा है ।

निगरानी क्षेत्र (Surveillance)

वर्तमान में दुश्मन की पहचान करने के लिए machine vision का इस्तेमाल किया जाता है , इसकी मदद से दुश्मन की लंबाई चौड़ाई ,गति, आकार , सभी प्रकार के movement का पता लगाया जाता है , यह पूरी तरह से algorithms mathematic procedures का एक सेट होता है , जिसका इस्तेमाल satellite और surveillance system में किया जाता है ।

उद्योग क्षेत्र (Manufacturing)

उद्योगी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर श्रमिक और समय की आवश्यकता होती है और इस समय काम को जल्दी निपटाने के लिए AI का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है , इससे ना केवल श्रम और बल, बल्कि पैसों की भी भारी बचत होती है आजकल क्षेत्र में सभी काम AI based manufacturing machine के द्वारा किया जाता है।

स्वास्थ्य क्षेत्र (HealthCare Sector)

स्वास्थ्य के क्षेत्र में अगर AI के इस्तेमाल की बात की जाए तो वर्तमान में स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐसी कई मशीनें है जो मनुष्य के शरीर के अंदर झांक कर उनके रोगों का पता लगा सकती हैं और एक complicated surgeries को अंजाम दे सकती , अगर आसान भाषा में आपको बताया तो स्वास्थ्य क्षेत्र में AI एक वरदान के रूप में साबित हो रहा ।

शिक्षा क्षेत्र (Education System)

शिक्षा के क्षेत्र में भी AI अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है चाहे वह online learning /Exam या फिर automatic Grading system का वर्तमान में अधिक इस्तेमाल होता है, साथ ही साथ बच्चों को नए तरीके से अच्छी शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ AI Technology के इस्तेमाल से तैयार नोट्स प्रोवाइड किए जाते हैं ।

आर्थिक क्षेत्र (Finance Sector)

आर्थिक क्षेत्र में लगातार data report analysis काफी बड़ी मात्रा में की जाती है जिसमें काफी अधिक समय जाया होता है , इसलिए वर्तमान में data analysis और personalised report को तैयार करने के लिए बड़ी मात्रा में AI का उपयोग किया जाता है ।

Atifficial intelligence का आने वाला भविष्य (Future of Artificial Intelligence )

अगर ऐसा देखा जाए तो Atifficial intelligence का भविष्य काफी उज्जवल बन गया है क्योंकि लगातार वर्तमान में सभी मनुष्य मशीनों पर निर्भर होते जा रहे हैं और सभी मनुष्य धीरे-धीरे रोजमर्रा में मशीनों के उपयोग पर आश्रित हो जाएंगे , साथ ही साथ AI Technology दिन पर दिन advanced होती जा रही है जिससे लोगों को उन्हें command देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी , मशीनें खुद अपनी सूझबूझ से कार्य करेंगी।

Artificial Intelligence से खतरा है ?

वर्तमान में लगातार Artificial intelligence के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए सभी के मन में यही प्रश्न आता है कि आगे चल के Artificial intelligence से लोगों को खतरा हो सकता है क्योंकि समय के साथ लोग पूरी तरह से AI टेक्नोलॉजी पर निर्भर तो हो ही रहे हैं साथ ही साथ मनुष्य मशीनों में AI टेक्नोलॉजी का प्रयोग Advanced तरीके से करें जिससे मशीनों में मनुष्य जैसी सूज भुज उत्पन्न हो रही है जिससे जाने अनजाने आने वाले भविष्य में खतरे का सामना करना पड़ सकता है ।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा Artificial intelligence  को लेकर सभी जानकारी आपको सटीक पूर्ण से समझ आई हो और आपके लिए उपयोगी हो , अन्यथा अगर हमारे यहां आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली फ्रेंड्स के साथ अवश्य Share करें ।धन्यवाद!

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments