Bike Price Hike: 30 जून तक खरीद लें ये बाइक, फिर 1 जुलाई से हो जाएगी महंगी

1 जुलाई से पहले खरीद लें इस कंपनी की बाइक और स्कूटर, उसके बाद रेट छुएंगे आसमान

0 614
5/5 - (1 vote)

Bike Price Hike: 30 जून तक खरीद लें ये बाइक, फिर 1 जुलाई से हो जाएगी महंगी : हेलो Hindi Talks के रीडर्स आज हम आपको एक टू व्हीलर से रिलेटेड न्यूज़ बताने जा रहे है। आप को बता दे की अगले महीने से हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की मोटरसाइकिल और स्कूटर महंगे होने जा रहे है। कंपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के रेट में तीन हजार रुपये का इजाफा करने वाली है। इस चीज़ पर हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमत लगातार बढ़ते जा रही है इसलिए हमे टू-व्हीलर के रेट पर इजाफा करना पड़ रहा है।

इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने ये भी कहा कि नई कीमतें 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी। टू-व्हीलर के किस मॉडल पर कितने रुपये की बढ़ोतरी होने वाली यह अभी साफ नहीं है। ऐसे में अगर आप बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आप 30 जून से पहले खरीद लें।

हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर में कई प्रकार के मॉडल बेचती है. इसमें एंट्री-लेवल की HF100 की कीमतें 51,450 रुपये से शुरू होती है।

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय मार्केट में कुल 16 मोटरसाइकिलों की बिक्री करता है। इनमें Hero Splendor, Herp Splendor Plus, Hero Super Slendor, Hero Passion, Hero Xtreme से लेकर Hero Xpulse शामिल हैं। Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है।

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा कीमतें बढ़ाने के ऐलान के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि दूसरी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कंपनियों की गाड़िया भी महंगी हो सकती है और वो भी कीमतों में इजाफा का ऐलान जल्द ही कर सकती हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments