Relationship Tips: नाराज पार्टनर को मनाने में कारगर है ये 9 उपाय
Strong Relationship Tips: रूठे पार्टनर को मनाने में मदद करेंगे ये 9 टिप्स
Relationship Tips : ऐसा अक्सर देखा गया है कि आप और आपके पार्टनर के बीच किसी न किसी बात को लेकर नोकझोंक हो जाती है। भले ही आप सामने वाले को हर्ट नहीं करना चाहते लेकिन अनजाने में ही सही सामने वाले को दुख पहुंचा देते है।अब अपना अगला कदम क्या होगा ? आपके पार्टनर के खफा हो जाने पर आप उसे मनाने के लिए क्या करेंगे ? इसको जानना एक आदर्श पार्टनर के लिए बेहद जरूरी है, तो चलिए कुछ छोटे-मोटे बेहद खास उपाय के बारे में जानते हैं। इसे अपनाकर आप आसानी से अपने पार्टनर का मूड चेंज कर सकते हैं।
1. एक दूसरे पर भरोसा रखे
एक्सपर्ट के मुताबिक किसी भी रिश्ते की बुनियाद तीन चीजों पर आधारित होती है। जिनमें से एक विश्वास को माना गया है। जिस भी रिश्ते में इसकी कमी होती है। समझ लीजिए उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। आपने लोगो को अक्सर कहते हुए सुना होगा कि अपने पार्टनर पर पूरा विश्वास रखें।
2. टोका टाकी न करे
हर किसी को आजादी अच्छी लगती है अगर आपके सामने वाले की आजादी छीनते है तो बेशक आपका पार्टनर नाराज तो होगा ऐसे में आपको चाहिए कि उन्हें जितना हो सके स्पेस दे।अपने पार्टनर को किसी भी काम को करने पर टोका टोकी ना करें। आपको सोचना चाहिए की हर कोई की अपनी निजी जिंदगी होती है उनके भी अपने कुछ खास दोस्त होगे जिसके साथ वो आपने सुख- दुख साझा कर सकते है।
3. गिफ्ट देकर
पार्टनर को मनाने के लिए गिफ्ट एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आप उन्हें गिफ्ट देकर सरप्राइज कर सकते हैं।आप उन्हें कभी भी गिफ्ट कर सकते हैं ये जरूरी नहीं है कि कोई खास मौका हो तभी उन्हें गिफ्ट दें। एक्सपर्ट के अनुसार गिफ्ट देना एक तरह से प्यार जताने का एक शानदार विकल्प साबित होता है।
4. माफीनामा के जरिए
जब भी आपकी पार्टनर से किसी बात को लेकर नोकझोंक को तो सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए कि इसकी वजह कहीं आप तो नहीं ।अगर आप इसके लिए खुद जिम्मेदार हो तो बिना झिझक के उनसे झट से माफी मांग लेना चाहिए। माफी मांगने के साथ ही आपको उससे वादा कर देना चाहिए कि वो भविष्य में ऐसी गलती को नहीं दोहराएंगे।
5. फ्लावर्स और चॉकलेट देकर
आमतौर पर रूठे हुए पार्टनर को मनाने के लिए आप उसके फेवरेट फूल देकर उससे सॉरी कह सकते हैं। ये काफी शानदार उपाय है।इससे रिश्ते में की कड़वाहट पल भर में दूर हो जाएगी।फूल या बुके के साथ ही चॉकलेट खिलाकर अपने रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं।
6. लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर
आज के दौर में लोगों के पास इतना समय नहीं बचता कि वो अपने पार्टनर के लिए थोड़ा समय निकाल सके।तो ऐसे में आप उन्हें बाहर ले जाकर कुछ खिला- पिला सकते है।इसके अलावा आप वैकल्पिक तौर पर उन्हें मनाने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं।आप चाहे तो दूर न सही आसपास के रेस्टोरेंट जाकर कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं।वही वीकेंड ट्रिप भी एक अच्छा विकल्प है।
7.प्यार जताना न छोड़े
अपने रूठे हुए पार्टनर को मनाने के लिए एक अच्छे पार्टनर होने के नाते आपको उस पर प्यार जताना कम करना नहीं चाहिए।ऐसा करने से उसकी नाराजगी आपसे कम हो जाएगी और वो फिर से पहले की तरह नॉर्मल हो जाएगा।
8. तारीफे करना ना भूले
आप शायद इससे वाकिफ होंगे कि हर किसी को अपनी तारीफ सुनना बेहद अच्छा लगता है।इनमें लड़कियां और लड़के दोनों ही शामिल हैं ।हर पार्टनर को लगता है कि उसका पार्टनर उसकी तारीफें करें, फिर चाहे वो उसके ड्रेसिंग सेंस को लेकर हो या फिर लुक को लेकर ही हो।ऐसे में तारीफ करना आपके लिए काफी कारगर उपाय है। इससे आपके बिगड़ते काम बन जाते हैं।
9. पुरानी यादों को ताजा करके
हर किसी की जिंदगी में कुछ खास पल होते हैं जिसे वो अपने जेहन में हमेशा संभाल कर रखते हैं और जब भी वो बुरे दौर से गुजरते हैं तो उससे उबरने के लिए उन पलों को याद करके उस दुख से बाहर निकलने का प्रयास करते हैं। आप चाहे तो पार्टनर की नाराजगी को खत्म करने के लिए भी इस ट्रिक को अपना सकते है।इसके लिए आपको उन खास मोमेंट को पार्टनर के सामने दोहराने की जरूरत है।