जून जुलाई में गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने के लिए ये है बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन
जून जुलाई माह में घूमने जा रहे हैं तो ये जगहें हो सकती हैं आपके लिए बेस्ट
Table of Contents
गर्मी की छुट्टियां शुरू होने का ज्यादातर लोग इंतजार करते है। छुट्टियां शुरू होते ही कई लोग घूमने जाने का प्लान भी बनाने लगते है। ऐसे में अगर आप भी जून – जुलाई के महीने में कही घूमने जाने के लिए प्लान बना रहे हो और कसी अच्छी डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे है, तो देश के ये कुछ खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन आपके से लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.
आमतौर पर गर्मी में लोग किसी हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं। वहीं, जब भी बात किसी हिल स्टेशन की आए, तो सबसे पहले जहन में पहाड़ों की याद आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए देश में बहुत सी ठंडी जगहें मौजूद हैं. खासकर, जून के महीने में इन जगहों को एक्सप्लोर करके आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं, तो अगर आप भारत में किसी अच्छी जगह छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं तो Hindi Talks आपको ऐसी कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप गर्मी की छुट्टियों का पूरा आनंद ले सकते हैं।
जून जुलाई में घूमने के लिए ये डेस्टिनेशंस हैं बेस्ट
मनाली, हिमाचल प्रदेश
मनाली भारत के उत्तरी हिमाचल प्रदेश राज्य में पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला की बर्फ से ढकी ढलानों के बीच स्थित एक उच्च ऊंचाई वाला हिमालयी रिसॉर्ट शहर है। जून – जुलाई के महीने में गर्मी की छुट्टियां एन्जॉय करने के लिए मनाली कई लोगों की पहली पसंद है। इस समय आप मनाली में कई ट्रेक और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं जेसे की राफ्टिंग, स्कीइंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग वह के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनो में से एक है। यह बहुत ही फेमस टूरिस्ट स्पॉट है और लोग यह देश विदेश से छुट्टिया मनाने यह आते है। दार्जिलिंग में आप टॉय ट्रेन में सफर करते हुए मशहूर टाइगर हिल के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.
कश्मीर
कश्मीर भारत का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है और इसकी खूबसूरती शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। इसीलिए कश्मीर को भारत का ताज और धरती का स्वर्ग कहा जाता है। आपको यह खूबसूरत नजारों के साथ-साथ बर्फ भी देखने को मिलती है। आप यह पे बोट स्टे और शिकारा का भी बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं। तो इंतज़ार किस बात का आप भी अपनी छुट्टियों का मज़ा कश्मीर में आके उठाइय।
माउंट आबू, राजस्थान
माउंट आबू राजस्थान का मशहूर हिल स्टेशन और बहुत ही फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स है। जून जुलाई के महीने में आप राजस्थान के इस इकलौते हिल स्टेशन में घूमने का सोच सकते है। माउंट आबू में चारों तरफ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का नजारा देखने को मिलता है। ऐसे में आप भी गर्मियों में माउंट आबू घूमने का भी प्लान बना सकते हैं।