Water Park in Delhi NCR – दिल्ली के ये वाटर पार्क दिलाएंगे आपको गर्मी से राहत
दिल्ली-एनसीआर में ये हैं सस्ते वाटर पार्क
उत्तर भारत में गर्मियों अपने चार्म पे है, 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान और लू ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग इसके बारे में अच्छे से जानते हैं। बाहर निकलने पर लोग कतराते हैं। बच्चों से लेकर जवान, बुजुर्ग तक बाहर का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। घर से थोड़ा बाहर निकलने पर हम पसीने में नहां जाते हैं।
गर्मियों में लोगो को घूमने में सबसे ज्यादा पसंद दो ही चीज़ है पहला वाटर पार्क और दूसरा हिल स्टेशन। हिल स्टेशन Delhi Ncr से काफी दूर पड़ जाता है और उसके लिए आपको काफी समय चाहिए। लेकिन हम आपको कुछ Water Park के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Delhi Ncr में हैं और आपके घर से ज्यादा दूर भी नहीं होंगे।
1. Worlds of Wonder Water Park | वर्ड्स आफ वंडर वाटर पार्क
Worlds of Wonder वाटर पार्क नोएडा के सेक्टर-18 स्थित ग्रेट इंडिया प्लेस (GIP) माल में स्थित है। यहां आप गर्मियों के समय आकर वाटर पार्क में रोमांच का आनंद ले सकते हैं, यहां दोस्तों या फॅमिली के साथ जाएं। यह वाटर पार्क 10 एकड़ में फैला है। इसमें 23 रोमांचक आकर्षण हैं। यह माल सेक्टर-18 मेट्रो के पास स्थित है।
टिकट के दाम – बच्चे – 999 रूपए , वयस्क -1450 रुपए/, सीनियर सिटीजन – 999 रुपए
टाइम : 10:00 AM से 7:00 PM
एड्रेस : द ग्रेट प्लेस मॉल, सेक्टर -38 ए, गेट नंबर 11 से एंट्री, नोएडा, यूपी
नजदीकी मेट्रो स्टेशन : सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन
2. Oysters Water Park | ऑयस्टर वाटर पार्क
Oysters Water Park या Appu ghar Gurgaon दिल्ली से सटे गुडगाँव में हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के एकदम पास सेक्टर-29 में है। यह वाटर पार्क काफी वाटर राइड्स जैसे स्काई फॉल, पाइरेट स्टेशन, टाइफून टनल, वेव पूल और रेन डांस जैसी पानी की सवारी से भरा हुआ है। इस वाटर पार्क में इंडिया की सबसे बड़ी वाटर स्लाइड भी है। यह वाटर पार्क रोमांच से भरा हुआ है।
टिकट के दाम – बच्चे – 899 रूपए , वयस्क -1400 रुपए/, सीनियर सिटीजन – 999 रुपए
टाइम: 11:00 AM से 7:00 PM
एड्रेस : अप्पू घर मार्ग, हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पीछे, सेक्टर 29, गुरुग्राम
नजदीकी मेट्रो स्टेशन: हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन
3. Just Chill Water Park | जस्ट चिल वाटर पार्क
दिल्ली का Just Chill Water Park जीटी करनाल रोड पर स्थित है। इसमें रेन डांस, रैंप के साथ साथ डीजे सिस्टम और कई वाटर पूल और स्लाइड उपलब्ध हैं। यहां आप कैटरीना ट्विस्ट, ब्लैक थ्रिल, रोमियो जूलियट और वेव पूल जेस्सी राइड्स का आनंद ले सकते हैं। जस्ट चिल में कैटरपिलर, ब्रेकडांस, स्विंग चेयर और वोर्टेक्स जैसी अन्य सवारी भी हैं।
टिकट के दाम – प्रति वयस्क 700/800 रुपए , प्रति बच्चा 400/500 रुपए
टाइम: 10:00 AM से 7:00 PM
एड्रेस : जीटी करनाल रोड, जीटीबी के पास, सिंघु, दिल्ली
नजदीकी मेट्रो स्टेशन: गुरु तेग बहादुर मेट्रो स्टेशन
4. Fun n Food Village | फन एन फूड विलेज
Fun N Food Village Water Park Delhi Ncr का एक अद्भुत वाटर पार्क है, जिसमे आप 22 से भी ज्यादा वाटर स्लाइड्स का आनंद ले सकते है और कई खूबसूरत आकर्षक चीजें देखने को मिल सकती हैं। यहां पर हर उम्र के लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ वाटर राइड्स का मजा ले सकते है । यह Delhi Ncr का एक मजेदार वाटर पार्क है।
एंट्री फीस: प्रति व्यक्ति 1000 रुपए
टाइम : 10:00 AM से 7:00 PM
एड्रेस : पुरानी दिल्ली गुड़गांव रोड, कपशेरा, नई दिल्ली, दिल्ली
नजदीकी मेट्रो स्टेशन: द्वारका सेक्टर 21 (ब्लू लाइन), गुरु द्रोणाचार्य (येलो लाइन)
Jabardast, these are the best and top water park in delhi ncr.